Site icon Hindi Dynamite News

राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड शख्‍सियतों तक ने किया मतदान..देखे खास तस्वीरें

लोकसभा चुनाव 2019 का चौथे चरण का मतदान चल रहा है। चाय की दुकान से लेकर मॉल्‍स तक चुनावों की चर्चा गर्म है। ऐसे में भला हमारे नेता और अभिनेता, अधिकारी भी कहां पीछे रहने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आइये देखते हैं किस-किस ने कहां किया मतदान।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड शख्‍सियतों तक ने किया मतदान..देखे खास तस्वीरें

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 का चौथे चरण का मतदान चल रहा है। चाय की दुकान से लेकर मॉल्‍स तक चुनावों की चर्चा गर्म है। ऐसे में भला हमारे नेता, अभिनेता और अधिकारी भी कहां पीछे रहने वाले हैं। आइये देखते हैं किस किस ने कहां किया मतदान।

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा ने मतदान किया।

फिल्‍मों में हंसाने गुदगुदाने से लेकर खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाले अनुपम खेर ने भी मुंबई में जुहू के बूथ नंबर 235-240 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

कैंसर को मात देकर हाल ही में अमेरिका से अपना इलाज करवाकर लौटी सोनाली बेंद्रे और भाग्‍य श्री ने भी वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत किया। दोनों ने विले पार्ले के बूथ पर मतदान किया।

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मुंबई के पेद्दार रोड के बूथ संख्‍या 40 और 41 पर मतदान किया।

एनसीपी चीफ शरद पवार ने मुंबई के तारादेव के बूथ संख्‍या 31 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही सभी लोगों अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। 

बेगूसराय से सीपीआई के उम्‍मीदवार कन्‍हैया कुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

उत्‍तर प्रदेश के झांसी से भाजपा के प्रत्‍याशी अनुराग शर्मा ने झांसी के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान करने का निवेदन किया।

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्‍नर जूलियो रिबैरो ने मुंबई के वर्ली मतदान केंद्र पर मतदान किया। 

चौथे चरण के मतदान में दिग्‍गज अभिनेत्री शुभा खोटे ने मुंबई के जुहू वोटिंग सेंटर पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिकारपुर बूथ पर अपना मत दिया। 

भारतीय जनता पार्ट से लोकसभा सांसद और अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाले परेश रावल ने अपनी पत्‍नी के साथ मु्ंबई के जामा बाई स्‍कूल के बूथ पर मतदान किया।

भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से उम्‍मीदवार रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव के मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दसा ने मुंबई के पेद्दार रोड बूथ पर अपना वोट डाला। 

प्रख्‍यात अभिनेत्री रेखा ने मुंबई के बांद्रा के बूथ संख्‍या 283 पर पहुंची और वोटिंग की।

भारतीय जनता पार्टी की मुंबई सेंट्रल से उम्‍मीदवार पूनम महाजन ने वर्ली के मतदान स्‍थल पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालवाड़ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

व्‍यवसायी अनिल अंबानी ने मुंबई के जीडी गोस्‍वामी स्‍कूल पहुंचकर अपना वोट डाला। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

फिल्म स्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने मुंबई के बांद्रा में मताधिकार का प्रयोग किया।

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस उम्‍मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने बांद्रा स्थित पोलिंग बूथ नंबर 190 पर अपना मतदान किया।

 

Exit mobile version