मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने बुधवार को 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया। घोषित सीटों में कई सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी। लेकिन इन पर उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
Shivsena (UBT) Lok Sabha candidates list pic.twitter.com/rPuGklGC4Y
— Dynamite News (@DynamiteNews_) March 27, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट है, उद्धव ठाकरे UBT ने मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई के नाम की घोषणा की है।