Site icon Hindi Dynamite News

धमाकेदार जीत के बाद आडवाणी और जोशी के घर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह

कल भारतीय जनता पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्‍ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे। आडवाणी और जोशी ने दोनों लोगों को जीत की बधाई दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धमाकेदार जीत के बाद आडवाणी और जोशी के घर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के घर पहुंचे। जहां दोनों ने उनका आर्शीवाद लिया। साथ ही आडवाणी ने भी दोनों को भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए बधाई दी।

उनसे मिलने के बाद वह वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर  पहुंचे। जहां वयोवृद्ध नेता मुरली मनोहर जोशी ने मोदी को गले लगाकर बधाई दी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों वयोवृद्ध नेता से मिलने की बात ट्व‍िवटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी से मिला। भाजपा की सफलता आज संभव हुई है तो इसके पीछे उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई विचारधारा प्रदान की। 

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त जीत को विनम्रता से स्वीकार करते हुए कहा था कि वह बुरे इरादे से कोई काम नहीं करेंगे और लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान बढ़ी कटुता को पीछे छोड़कर सबको साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ा जनादेश मिलने से जिम्मेदारी भी बड़ी बन जाती है। मैं कुछ भी बुरे इरादे से नहीं करूंगा और खुद के लिए कुछ नहीं करूंगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को अकेले दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिली हैं। वहीं एनडीए की बात करें तो ये आकंड़ा 350 से भी ऊपर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर तरफ से जीत की बधाइयां मिल रही हैं। कई देशों के बड़े से बड़े नेताओं ने उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है।

Exit mobile version