Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखें जाने पर जानिये क्या बोले सीताराम येचुरी, पढ़ें ये खास बयान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने 26 विपक्षी दलों के सर्वसम्मति से अपने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखने के बाद कहा कि इसके पीछे का विचार देश को बहुआयामी हमलों से बचाने के उनके प्रयासों से उपजा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखें जाने पर जानिये क्या बोले सीताराम येचुरी, पढ़ें ये खास बयान

नयी दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने  26 विपक्षी दलों के सर्वसम्मति से अपने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखने के बाद कहा कि इसके पीछे का विचार देश को बहुआयामी हमलों से बचाने के उनके प्रयासों से उपजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वामपंथी नेता ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में उनकी प्राथमिकता भारत के धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक चरित्र की रक्षा करना है, जिसपर हमला हो रहा है।

उन्होंने कहा, ''इसके लिए जरूरी है कि हमले करने वालों को सरकार और देश की सत्ता पर नियंत्रण से दूर रखा जाए। हम सभी को भारत को बचाने के लिए एकजुट होना होगा। इसके पीछे का विचार भी भारत को बचाने का था।''

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ को संक्षिप्त में ‘इंडिया’ नाम दिया गया है।

Exit mobile version