Site icon Hindi Dynamite News

Ghazipaur Lok Sabha Poll: अखिलेश यादव ने गाजीपुर में भाजपा पर साधा निशाना, कहा- 4 जून को होगा बदलाव

यूपी के गाजीपुर में सोमवार 27 मई को अखिलेश यादव ने विपक्ष पर जामकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ghazipaur Lok Sabha Poll: अखिलेश यादव ने गाजीपुर में भाजपा पर साधा निशाना, कहा- 4 जून को होगा बदलाव

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिये प्रचार अभियान चरम पर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को गाजीपुर में इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि गाजीपुर में जनता का उत्साह देखकर BJP घबरा गई है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी भी में अपार भीड़ दिख रही है। यह उत्साह बता रहा है गाजीपुर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जीतेंगे। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि 4 जून को बड़ा बदलाव होगा। 4 जून मित्र मंडल बदलेगा, मंत्रिमंडल भी बदलेगा और मीडिया मंडल भी बदलेगा, यह फ्रीडम ऑफ प्रेस का दिन होगा।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आज हर चीज महंगी हो गई है। पढ़ाई महंगी, किताबें महंगी, डीजल-पेट्रोल के साथ हर जरूरत का सामान सरकार ने महंगा कर दिया है। इस सरकार में जितनी भी परीक्षाएं हुई, उन सब के पेपर लीक हो गए। नौजवानों की नौकरी तो छीनी ही छीनी है, नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद करने का काम किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी का आत्मविश्वास उत्तर प्रदेश आते लड़खड़ा गया है। इन लोगों ने 10 साल दिल्ली के और 7 साल यूपी के बर्बाद किए हैं।

सपा चीफ ने आरोप लगाया कि इस सरकार में 10 परीक्षाएं नहीं हुई और रद्द हो गई। जिन्होंने पेपर लीक किया उनके ऊपर कोई बुलडोजर नहीं चला। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वो 400 पार नहीं 400 हारने जा रहे है।

बीजेपी के 400 के दावे पर उन्होंने कहा कि 140 से अधिक सीट नहीं जीत पाएंगे।अखिलेश ने कहा कि जनपद में सबसे अधिक युवा फौज में भर्ती है। सबसे ज्यादा शहीद गाजीपुर में हुए हैं। फिर भी गाजीपुर का जो नौजवान वर्दी पहनना चाहता है। लेकिन बीजेपी उसे आधी अधूरी नौकरी दे रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि इंडिया सरकार सत्ता में आए तो अग्निवीर योजना को हटाकर फौज की पूरी और पक्की नौकरी देगी।

Exit mobile version