Site icon Hindi Dynamite News

Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ सकता है लाकडाउन, आज होगा फैसला, नहीं थम रहा कोरोना संकट

दिल्ली में छाया कोरोना संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के कहर के देखते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये लगाये गये लाकडाउन को बढाया जा सकता है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ सकता है लाकडाउन, आज होगा फैसला, नहीं थम रहा कोरोना संकट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लाकडाउन के बावजूद भी कोरोना संकट में कोई कमी नहीं आयी। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के अलावा अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन आदि समस्याओं को देखते दिल्ली सरकार द्वारा मौजूदा लाकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।

दिल्ली में कोरोना संकट को लेकर आज डीडीएमए की बैठक होनी है, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल समेत मुख्यमंत्री केजरीवाल और अन्य अधिकारी महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। समझा जाता है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजझानी दिल्ली में आज एक बार फिर लाकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। संभव है कि यह लाकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाये।  

दिल्ली में बीतें कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सक्रमण दर भी 36 फीसदी तक पहुंच चुकी है। लाकडाउन लगाने के बाद मौत के आंकड़ों में कोई खास कमी तो नहीं आई, लेकिन दो दिन से संक्रमण दर में हल्की गिरावट हुई है। ऐसे में पूरी संभावना है कि लाकडाउन को फिलहाल 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा।

दिल्ली में बीते शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए। चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं। इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27% हो गया। फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 348 मरीजों की मौत हुई थी।

बता दें कि दिल्ली में 20 अप्रैल से सोमवार सुबह 5 बजे तक लाकडाउन लगाया गया था, जिसकी अवधि कल सुबह खत्म हो रही है। ऐसे में रविवार को डीडीएमए की बैठक हो सकती है जिसमें लाकडाउन को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है।

Exit mobile version