Site icon Hindi Dynamite News

LOC: जूमकार का इनोवेटिव इंटरनेशनल एक्विजिशन कॉरपोरेशन के साथ विलय पूर्ण

कार साझा करने वाले मंच जूमकार और विशेष प्रयोजन अधिग्रहण कंपनी 'इनोवेटिव इंटरनेशनल एक्विजिशन कॉर्पोरेशन' (आईओएसी) ने शुक्रवार को अपना विलय पूरा कर लिया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LOC: जूमकार का इनोवेटिव इंटरनेशनल एक्विजिशन कॉरपोरेशन के साथ विलय पूर्ण

नयी दिल्ली:  कार साझा करने वाले मंच जूमकार और विशेष प्रयोजन अधिग्रहण कंपनी 'इनोवेटिव इंटरनेशनल एक्विजिशन कॉर्पोरेशन' (आईओएसी) ने शुक्रवार को अपना विलय पूरा कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जूमकार ने एक बयान में कहा कि संयुक्त इकाई का नाम जूमकार होल्डिंग्स इंक रखा गया है और यह नैसडैक पर तत्काल अपना कारोबार शुरू कर सकती है।

जूमकार और आईओएसी ने 13 अक्टूबर, 2022 को विलय संबंधी एक निर्णायक समझौता किया था।

जूमकार के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ग्रेग मॉरन ने कहा, “यह हमारी कंपनी की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत का प्रतीक है। हम अपने उभरते बाजार केंद्रित ‘पीयर2पीयर’ कार साझा करने वाले मंच के लिए नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

आईओएसी के चेयरमैन एवं सीईओ मोहन आनंद को कंपनी के शेयरधारकों ने जूमकार होल्डिंग्स के निदेशक मंडल में नामांकित करने पर मुहर लगा दी है। वह विलय के बाद बनी कंपनी जूमकार होल्डिंग्स बोर्ड के शुरुआती चेयरमैन का पद संभाल सकते हैं।

 

 

Exit mobile version