LIVE: निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद चुनाव का लेटेस्ट परिणाम

महराजगंज जनपद में निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद पद के चुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये मतगणना का लेटेस्ट परिणाम

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2023, 8:48 AM IST

निचलौल (महराजगंज): जनपद में निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद पद के चुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। वोटों की गिनती के सभी वार्डों के परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये मतगणना का ताजा अपडेट

12.48 PM: नगर पंचायत निचलौल में कुल 21 बूथ में से तृतीय चक्र में 11 बूथों पर सम्पन्न हुई गणना का विवरण

कुल पड़े वोट 7100
शिवनाथ सपा- 3626
दुर्गा भाजपा-1510
विश्वनाथ पंजा- 815
शैलेश आप- 566
2116 वोट से सपा के शिवनाथ आगे

निचलौल में सपा अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे निकल चुकी है। अकेले हर्रेडीह वार्ड में सपा को 453 वोट मिले हैं तो भाजपा को मात्र 179 और कांग्रेस को 140 वोट मिले हैं। 

अगर वार्ड नंबर 4 की बात करें तो सपा को 518 वोट, भाजपा को मात्र 185 वोट और कांग्रेस 83 वोट पर सिमट गयी है।

निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष का परिणाम

1. सपा शिवनाथ मद्देशिया 

डाइनामाइट न्यूज़ Exclusive
2. भाजपा दुर्गा अग्रहरी
3. कांग्रेस विश्वनाथ मद्देशिया

डाइनामाइट न्यूज़ Exclusive
4. बसपा गोविंद कसौधन
5. आप शैलेश पांडेय

डाइनामाइट न्यूज़ Exclusive
6. कम्यूनिस्ट पार्टी महेश गुप्ता 
7. निर्दल सुखदेव अग्रहरी

निचलौल नगर पंचायत के सभासदों का परिणाम

1. जिगनहवा
2. बरगदवा
3. महाशय मोहल्ला 

डाइनामाइट न्यूज़ Exclusive
4. मियां मोहल्ला
5. हर्रेडीह
6. घोड़हवा

डाइनामाइट न्यूज़ Exclusive
7. कोर्ट मोहल्ला
8. पांडेय मोहल्ला
9. हिंदी मोहल्ला

डाइनामाइट न्यूज़ Exclusive
10. आजाद नगर
11. लोहिया नगर
12. कृष्णा नगर

डाइनामाइट न्यूज़ Exclusive
13. मारवाड़ी मोहल्ला

Published : 
  • 13 May 2023, 8:48 AM IST

No related posts found.