नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड़ में आ गई है और भाजपा में बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है।
बताया जा रहा है कि होली से पहले 150 लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। वहीं ये कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 30-32 सांसदों का टिकट कटेगा।
दो चरणों की अधिकतर सीटों के साथ साथ कुछ अहम सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर आने वाले कुछ ही दिनों में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जायेगा।
बता दें कि पहले दो चरणों में कुल 188 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 और 19 मार्च से शुरू हो रही है।

