महराजगंज: यूपी में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। जिसकी वजह से एक गंभीर हादसा हो गया।
महाराजगंज के चौक कस्बे में स्थित पावर हाउस के बाहर 11 हजार वोल्टेज का तार लगा है। उसके पास ही बिजलीकर्मी पोल पर चढ़कर दूसरा तार जोड़ रहा था, तभी पावर हाउस के अंदर से किसी ने शट डाउन किया हुआ तार जोड़ दिया, जिससे ये बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक घायल रिंकू विश्वकर्मा चौक कस्बे में रहता है, जो कि एक संविदा पर कार्यरत बिजलीकर्मी है। करंट की चपेट में आने से रिंकू गंभीर रुप से घायल हो गया है। फिलहाल उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

