Site icon Hindi Dynamite News

लिंडसे लोहान 30 की उम्र में हुईं परिपक्व

लिंडसे लोहान ने कहा "जब मैं 30 साल की हुई तो मुझे अपने भीतर संयम का एहसास हुआ। अब मैं बेहतर तरीके से अपने जीवन के लक्ष्य को समझ पा रही हूं। अब मेरा अपने जीवन पर नियंत्रण है।"
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लिंडसे लोहान 30 की उम्र में हुईं परिपक्व

लंदन:  अभिनेत्री लिंडसे लोहान का कहना है कि उनमें परिपक्व ता 30 की उम्र में आई, जिसके बाद उन्होंने जीवन को एक नजरिये से देखना शुरू कर दिया। इसके बाद वह काफी हद तक अपने जीवन में 'संयम' के महत्व को समझने लगीं। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जुलाई में 30 साल की हुईं लिंडसे ने 'गुड मॉर्निग ब्रिटेन' पर कहा, "जब मैं 30 साल की हुई तो मुझे अपने भीतर संयम का एहसास हुआ। अब मैं बेहतर तरीके से अपने जीवन के लक्ष्य को समझ पा रही हूं। अब मेरा अपने जीवन पर नियंत्रण है।"

यह भी पढ़े: बाफ्टा में देव पटेल को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार

लिंडसे ने अपना अभियन करियर 10 साल की उम्र में शुरू किया था। उनका कहना है कि उस समय वह एक किशोरी थीं और लॉस एजेंलिस में रहती थीं। इस दौरान उन्होंने बहुत 'गलतियां' कीं और इसकी मुख्य वजह यह थी कि वह 'गलत लोगों से घिरी' थीं। (अईएएनएस)

यह भी पढ़े: अडेल ने कहा- 4 साल के अपने बेटे को महिलाओं के सम्मान की सीख दे रही हूं

Exit mobile version