रोटेटिंग स्क्रीन वाला LG Wing स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिये क्या है इसकी खासियत और कीमत

साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने स्क्रीन रोटेट होने वाला फोन एलजी विंग (LG Wing) भारत में लॉन्च कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस फोन की खासियत।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2020, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की बढ़ती रफ्तार के बाद हर दिन बाजार में नये नये तरह के स्मार्टफोन आ रहे हैं। इसी कड़ी में साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने स्क्रीन रोटेट होने वाला फोन एलजी विंग (LG Wing) भारत में लॉन्च कर दिया है। 

जानिये क्या है इस फोन की खासियत

बता दें कि एलजी विंग एक ड्यूअल सिम वाला स्मार्टफोन है। इसमें ड्यूल स्क्रीन डिजाइन दिया गया है। इनमें से एक स्क्रीन 90 डिग्री क्लॉकवाइज घूम जाती है, जिससे T-शेप का डिजाइन बनता है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि आप दोनों  स्क्रीन का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं। 

LG Wing स्मार्टफोन की कीमत

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है। यह फोन दो कलर में उपलब्ध होगें। पहला ऑरोर ग्रे और दूसरा इल्यूजन स्काई हैं। वहीं इस फोन को 9 नवंबर से खरीदा जा सकता है। 

इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन हैं

दो स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन का प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच की है, जो फुलएचडी+ P-OLED डिस्प्ले से लैस है। वहीं सेकंडरी डिस्पले 3.9 इंच की है जिसमें फुलएचडी+ G-OLED  डिस्प्ले दी गई  है।

Published : 
  • 29 October 2020, 12:14 PM IST

No related posts found.