Site icon Hindi Dynamite News

विदेश राज्य मंत्री ने कश्मीर विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया,जानिये पूरा अपडेट

केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यहां कश्मीर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विदेश राज्य मंत्री ने कश्मीर विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया,जानिये पूरा अपडेट

श्रीनगर: केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यहां कश्मीर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कश्मीर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस सम्मेलन का विषय 'पुरातत्व और आनुवंशिकी का उपयोग करके दक्षिण एशिया के मानव इतिहास का पुनर्निर्माण' है और इसमें नए दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों के शिक्षाविदों और विशेषज्ञ शामिल होंगे।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा समर्थित इस सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान और कश्मीर विश्वविद्यालय के मध्य एशियाई अध्ययन केंद्र (सीसीएएस) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

इस अवसर पर लेखी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मेलन दक्षिण एशिया, विशेष रूप से भारतीय इतिहास में मानव इतिहास के विकास के एक व्यापक और पूर्ण कथा का निर्माण करने का एक बड़ा अवसर है।

Exit mobile version