Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: लक्ष्मीपुर रेंजर को ग्रामीणों ने घेरा, जमकर बहसबाजी, जानिये पूरा मामला

कोल्हुई थाना क्षेत्र के मुड़ली में लक्ष्मीपुर रेंजर को घेर कर ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: लक्ष्मीपुर रेंजर को ग्रामीणों ने घेरा, जमकर बहसबाजी, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेंजर केके गुप्ता को उस समय ग्रामीणों ने घेर कर खोरीखोटी सुनाया जब वह मुड़ली चैराहे पर पहुंचे। दोनों ओर से जमकर बहसबाजी हुई। ग्रामीणों ने रेंजर पर प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाया।

गुस्साये भीड़ ने जमकर भड़ास निकाला
ग्रामीणों का आरोप है कि लक्ष्मीपुर के रेंजर केके गुप्ता जंगल के आस पास गांव के रहने वाले लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। रेंजर ने इस कड़ाके की ठंड में लकड़ी बीनने व पत्ता तथा दतुवन लाने पर भी रोक लगा दी है। उन्होने निर्दोष लोगों को कई बार पीट भी दिया गया है।

मिलीभगत का भी आरोप 
गुस्साए ग्रामीणों ने रेंजर पर यह भी आरोप लगाया की वह वन माफियाओं से मिलकर जंगल की बेशकीमती लकड़ियां निकलवा रहे हैं जबकि लकड़ी बीनने वालों को प्रताड़ित कर रहे हैं। 

रेंजर ने पेश की सफाई
रेंजर केके गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कुछ लोग मेरे उपर जबरन दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कभी भी जंगल में लकड़ी बीनने वालों को परेशान नही किया है।

क्या बोले थानेदार?
कोल्हुई थानेदार महेंद्र यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है।

 

Exit mobile version