Site icon Hindi Dynamite News

दीपावली पर जगह-जगह लक्ष्मी पूजा की धूम, निचलौल तहसील के भेड़िया गाँव में माँ लक्ष्मी के पांडाल में पहुँचे पूर्व मंत्री

महराजगंज जिले में दीपावली पर जगह-जगह लक्ष्मी पूजा की धूम है। निचलौल तहसील के भेड़िया गाँव में माँ लक्ष्मी के पांडाल में 317, सिसवा विधान सभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री/आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल पहुंचे। यहां पर पूर्व मंत्री का ज़ोरदार स्वागत श्री श्री 1008 लक्ष्मी पूजा बाल डोल समिति के नौजवानों ने किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दीपावली पर जगह-जगह लक्ष्मी पूजा की धूम, निचलौल तहसील के भेड़िया गाँव में माँ लक्ष्मी के पांडाल में पहुँचे पूर्व मंत्री

निचलौल (महराजगंज): महराजगंज जिले में दीपावली पर जगह-जगह लक्ष्मी पूजा की धूम है। निचलौल तहसील के भेड़िया गाँव में माँ लक्ष्मी के पांडाल में 317, सिसवा विधान सभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री/आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल पहुंचे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते पूर्व मंत्री

यहां पर पूर्व मंत्री का ज़ोरदार स्वागत श्री श्री 1008 लक्ष्मी पूजा बाल डोल समिति के नौजवानों ने किया।

आयोजक मंडल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कार्यक्रम में सपा नेता शैलेश अग्रवाल, सपा नेता अमरनाथ यादव, अमेरिका निषाद, प्रहलाद गुप्ता, पारस नाथ यादव, आसिम खान, नरेन्द्र भारती, प्रहलाद गुप्ता, श्री श्री 1008 लक्ष्मी पूजा बाल डोल समिति के आय़ोजन मंडल से जुड़े कार्तिकेय, विनय, आकाश, विशाल, इन्टू, अंकित यादव वंशी, धीरज, प्रिंस, दीपक दीवाना, सुमंत, सुशील, दीपक, अमन, सोनू, धुरुप उर्फ सत्या बाबू, सन्नी, सूरज, आर्यन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

 

 

 

Exit mobile version