Lawyers Strike in UP: यूपी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों की हड़ताल, अदालती कामकाज रहा ठप्प, जानिये पूरा मामला

हापुड़ जिला अदालत परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर पुलिस की लाठी चार्ज के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2023, 5:05 PM IST

प्रयागराज: हापुड़ जिला अदालत परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर पुलिस की लाठी चार्ज के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।

हापुड़ में हुई घटना के मद्देनजर मंगलवार की शाम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक हुई जिसमें हापुड़ में अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की गई और निर्णय लिया गया कि 30 अगस्त को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हापुड़ की घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वादियों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी मुकदमे में कोई प्रतिकूल निर्णय पारित नहीं करने का सभी न्यायमूर्तियों से निवेदन किया गया।

राज्य विधिक परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से भी प्रदेश के समस्त बार एसोसिएशन को एक पत्र जारी कर हापुड़ की घटना के विरोध में बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का आह्वान किया गया।

राज्य विधिक परिषद ने सरकार से 48 घंटे के भीतर हापुड़ के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण करने और इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Published : 
  • 30 August 2023, 5:05 PM IST

No related posts found.