Site icon Hindi Dynamite News

Murder in UP Court: यूपी में कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोर्ट में वकील के मर्डर से सनसनी फैली हुई है। आरोपी वारदात के बाद बड़े आराम से फरार भी हो गया। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in UP Court: यूपी में कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या

शाहजहाँपुर: यूपी में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शाहजहाँपुर में एसीजेम कोर्ट में सोमवार को दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर की इस वारदात से सनसनी फैल गयी। आरोपी मर्डर के बाद ने तमंचा वहीं छोड़कर आराम से फरार भी हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की गई। अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह सोमवार को केस की तारीख पता करने कोर्ट गए थे। बताया जाता है कि इसी दौरान एक बदमाश ने तमंचे से उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सिर में लगी। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। न्यायिक भवन कार्यालय में अधिवक्ता की गोली लगने से मृत्यु से अफरा तफरी मच गई। 

बताया जाता है कि वारदात के वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था। हत्या की इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह तथा एसपी एस आनंद सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है। 

Exit mobile version