Crime in UP: अलीगढ़ में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

शहर के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2023, 7:15 PM IST

अलीगढ़: शहर के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को बताया कि अधिवक्ता अब्दुल मुग़ीस (48) आज दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में सिविल लाइंस क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और बेहद करीब से गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अब्दुल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के किसी संपत्ति विवाद से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

इस घटना को लेकर वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन किया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 9 August 2023, 7:15 PM IST

No related posts found.