नयी दिल्ली: कानून मंत्री एवं भाजपा नेता किरेन रीजीजू ने कहा है कि वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को प्रचार नहीं कर पायेंगे।
रीजीजू त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पिछले 24 घंटे से तेज वायरल बुखार है… मुझे घर पर रहने एवं आराम करने की सलाह दी गयी है।’’
मंत्री ने कहा कि वह मेघालय में बुधवार को जनसभा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव है।

