बेंगलुरु: समुद्री अध्ययन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा पांच वर्ष के लक्षित मिशन काल के लिए प्रक्षेपित किये गये उपग्रह ने सेवा का एक दशक पूरा कर लिया है और लगातार सेवाएं दे रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरल (सेटेलाइट विद एआरजीओएस एंड एएलटीआईकेए) एक भारतीय-फ्रांसीसी सहयोगात्मक मिशन है।
इसरो ने 25 फरवरी, 2013 को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी20 के माध्यम से सरल को प्रक्षेपित किया था। इसरो ने एक बयान में कहा कि इसका लक्षित मिशन काल पांच वर्ष था।

