Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी आदित्यनाथ का हंसते हुए वीडियो वायरल

बलिया कांड के नाम पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी आदित्यनाथ का हंसते हुए वीडियो वायरल

लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बलिया जिले की एक महिला शारदीय नवरात्र पर सीएम को बधाई दे रही है। महिला कहती है कि बलिया जिले वासियों की तरफ से आपको शारदीय नवरात्र की बधाई।

इस पर सीएम कहते दिख रहे हैं कि अब तो बलिया का नाम लेने में भी हम लोगों को डर लगता है। सीएम सामान्य तौर पर इस बात को कह रहे हैं लेकिन इस वीडियो को किसी ने लीक कर दिया।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियों के साथ वायरल हो रहा है।

बड़ा सवाल यह है कि यह वीडियो किसने लीक किया और उसकी मंशा क्या थी? यह जांच का विषय है। 

राज्य सरकार के प्रवक्ता का पक्ष 

खबर पर राज्य सरकार के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह वीडियो मीटिंग के अंदर से किसी ने लीक नहीं किया है बल्कि यह मीटिंग जूम एप (Zoom App) पर हो रही थी, वहीं से यह वीडियो किसी ने लेकर लीक किया होगा। 
 

Exit mobile version