Site icon Hindi Dynamite News

पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को आज दोपहर दी जायेगी अंतिम विदायी, 12 बजे तक अंतिम दर्शन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज आखिरी विदाई दी जा रही है। आज दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। दोपहर 12 बजे तक उनके अंतिम दर्शन किये जा सकेंगे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को आज दोपहर दी जायेगी अंतिम विदायी, 12 बजे तक अंतिम दर्शन

नई दिल्ली: भारतीय सियासत के आदर्श, पूर्व राष्ट्रपति औऱ भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को आज देश भर में नम आंखों से अंतिम विदाई दी जा रही है। आज दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें अपनी  श्रद्धांजलि देंगे।

यह भी पढ़ें..RIP Pranab Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, सात दिन का राष्ट्रीय शोक, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख

84 साल के प्रणव दा ने कल शाम दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अंतिम सांसें ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर छा गयी। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं, बड़ी शख्सियतों समेत आम आदमी ने गहरा दुख जताया है। उनका निधन भारत की अपूरणीय क्षति है। 

 प्रणब मुखर्जी के निधन पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी 1 सितंबर को राज्य में राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। राज्य पुलिस दिवस समारोह भी 2 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
 

Exit mobile version