महराजगंज की बड़ी खबर : छापेमारी में जिला पंचायत सदस्य समेत दो गिरफ्तार, घर में हो रहा था यह अवैध काम

महराजगंज जनपद की फरेंदा पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 28 के घर छापेमारी कर एक हजार लीटर शराब और अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2022, 12:04 PM IST

महराजगंज: जनपद के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गढ़वा टोला सपही में वार्ड नंबर 28 से जिला पंचायत सदस्य बिंदा देवी पत्नी कुंज बिहारी के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर एक हजार लीटर शराब व उपकरण बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर फरेंदा पुलिस द्वारा छापेमारी को मंगलवार की सुबह अंजाम दिया गया।  

मंगलवार सुबह फरेंदा पुलिस जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंची और छापेमारी के दौरान वहां से एक हजार लीटर शराब व उपकरण बरामद किये। साथ ही एक जनरेटर, एक पल्सर, बाइक, 12 गैस सिलेंडर व शराब बनाने का जखीरा बरामद भी बरामद किया।  

पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य बिन्दा देवी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Published : 
  • 27 December 2022, 12:04 PM IST

No related posts found.