Site icon Hindi Dynamite News

मालदा में बड़ी संख्या में खांसी के नकली सीरप जब्त, दो लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो भाइयों को गिरफ्तार करके उनके पास से बड़ी मात्रा में खांसी के नकली सीरप बरामद किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मालदा में बड़ी संख्या में खांसी के नकली सीरप जब्त, दो लोग गिरफ्तार

इंग्लिश बाजार: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो भाइयों को गिरफ्तार करके उनके पास से बड़ी मात्रा में खांसी के नकली सीरप बरामद किए गए।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि अमीरुल एसके (34) और अजीज एसके (27) को बांग्लादेश की सीमा से लगे बैष्णबनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने कहा कि खांसी के सीरप की कुल 575 बोतलें जब्त की गईं।

ये नकली सीरप फेंसेडिल से बनाए गए थे। फेंसेडिल निर्मित खांसी के सीरप पर भारत में प्रतिबंध है क्योंकि इसमें नशा होता है।

पुलिस ने कहा कि बांग्लादेश में इसका सेवन बड़ी मात्रा में किया जाता है क्योंकि वहां शराब पर सख्ती है।

Exit mobile version