Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में निर्माण स्थल पर भूस्खलन, दो मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को भूस्खलन से एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में निर्माण स्थल पर भूस्खलन, दो मजदूरों की मौत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को भूस्खलन से एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों का एक समूह कल्लार में सब्जी बाजार के निकट निर्माण स्थल पर काम में व्यस्त था तभी पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर वे भूस्खलन की चपेट में आ गये।

उन्होंने बताया कि तुरन्त बचाव अभियान शुरू कर छह मजदूरों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक संयुक्त बचाव दल ने कई घंटे की तलाशी के बाद दो मजदूरों के शव बरामद किये। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की पहचान मध्य प्रदेश के अनिरुद्ध कुमार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि अन्य मृतक की पहचान की जा रही है।

इससे पहले उधमपुर के अतिरिक्त उपायुक्त जोगिंदर सिंह जसरोटिया ने घटनास्थल का निरिक्षण कर बताया कि भूस्खलन के वक्त नौ मजदूर मौके पर मौजूद थे।

घटना को लेकर तथ्यों का पता लगाने के लिए जसरोटिया ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

उन्होंने समिति के सदस्यों से एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

 

Exit mobile version