Site icon Hindi Dynamite News

Lalu Yadav: लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, सिंगापुर में डोनर बनी बेटी रोहिणी आचार्य भी स्वस्थ, जानिये ये अपडेट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lalu Yadav: लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, सिंगापुर में डोनर बनी बेटी रोहिणी आचार्य भी स्वस्थ, जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: सिंगापुर इलाज के लिये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। उन्हें अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से अब आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान की। दोनों स्वस्थ हैं।

तेस्जवी यादव ने ट्विट करके लालू यादव के सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। तेस्जवी ने लिखा “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।”

इसके पहले लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने छोटी बहन रोहिणी आचार्य की सफलतापूर्वक सर्जरी की जानकारी दी थी। मीसा भारती ने ट्वीट कर बताया था कि छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है।

सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया। राजद सुप्रीमो का पूरा परिवार ऑपरेशन थिएटर के बाहर ऑपरेशन की सफलता और उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा था। 

Exit mobile version