लालू यादव को इलाज के लिए लाया जाएगा दिल्ली AIIMS, पटना अस्पताल में CM नीतीश ने की मुलाकात, जानिये ये अपडेट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें दिल्ली एम्स लाया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2022, 2:40 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती हैं। अबसे थोड़ी देर पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के पारस अस्पताल में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, आज लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली एम्स लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि लालू की तबीयत स्थिर है ऐसे में डॉक्टरों ने दिल्ली ले जाने की सलाह दी है. लालू को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। 

बता दें कि तीन दिन पहले लालू यादल सीढ़ियों से फिसलकर गिर गये थे, जिस कारण लालू के कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Published : 
  • 6 July 2022, 2:40 PM IST

No related posts found.