Site icon Hindi Dynamite News

Lalitpur: निर्दयी पिता ने बेटी को उल्टा लटकाकर पीटा, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शनिवार को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lalitpur: निर्दयी पिता ने बेटी को उल्टा लटकाकर पीटा, गिरफ्तार

ललितपुर: महिलाओं (Women) पर अत्याचार के मामले कम नही हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में निर्दयता पूर्ण कृत्य सामने आया है। एक व्यक्ति (Man)ने अपनी बेटी (Daughter) की उल्टा लटकाकर जमकर पिटाई (Beat) कर दी। सूचना मिलने पर फिलहाल पुलिस (Police) ने आरोपी पिता को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल (Jail) भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बच्ची के  पिता गोविंद राय रायकवार ने बात नहीं मानने पर पहले बेटी को डांटा और फिर रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा।

वीडियो वायरल होने पर पिता गिरफ्तार

इस दौरान लड़की के चीखने चिल्लाने से आसपास के लोग एकत्रित हो गए। साथ ही किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।

हर रोज बच्ची को पीटता था आरोपी
पड़ोसियों का कहना है कि बच्ची का पिता आए दिन बच्ची से मारपीट करता रहता था। कई बार उसे ऐसा नहीं करने के लिए रोका गया लेकिन वह नहीं माना। 

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया उक्त व्यक्ति आए दिन बच्ची से मारपीट करता रहता था। बीते दिन भी उसने किसी बात को नहीं मानने पर उसकी उल्टा लटकाकर पिटाई कर दी। पिटाई से बच्ची के शरीर में कई जगहों पर चोट भी आई है। इस घटना से वह डर गई है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Exit mobile version