Site icon Hindi Dynamite News

Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा घाटों पर किया स्नान और दान

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के उपलक्ष्य में मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर स्नान किया और दान आदि भी किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा घाटों पर किया स्नान और दान

हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के उपलक्ष्य में मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर स्नान किया और दान आदि भी किया।

देशभर के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने आज सुबह हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर स्नान करना प्रारंभ कर दिया था। प्रशासन एवं पुलिस ने भी स्नान को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की थी।

हरिद्वार के मेला क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों एवं जोन में बांट कर यातायात व्यवस्था भी लागू की गई है। (वार्ता)

Exit mobile version