मथुरा में नववर्ष पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, वृन्दावन में बाहरी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

उत्तर प्रदेश के मथुरा में नववर्ष के अवसर पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी सहित अन्य मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात की नई व्यवस्था की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2023, 3:42 PM IST

मथुरा:  उत्तर प्रदेश के मथुरा में नववर्ष के अवसर पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी सहित अन्य मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात की नई व्यवस्था की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि संभावना है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को बांकेबिहारी के दर्शन के लिए देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालु वृन्दावन आएंगे, इसके मद्देनजर वृन्दावन में सभी ‘ई-रिक्शा’ केवल रूट के हिसाब से चलेंगे और 25 दिसंबर से वृन्दावन में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी वाहन शहर के प्रवेश मार्गों पर बनाए जाने वाली पार्किंग में ही खड़े किये जा सकेंगे।

पांडेय ने बताया कि यह व्यवस्था दो जनवरी तक लागू रहेगी और सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के लिए 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

एसएसपी ने बताया कि वृन्दावन के तीन प्रमुख रूट पर अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा चलाए जाएंगे, जिन पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन ‘क्यूआर कोड’ में ई-रिक्शा और उसके चालक के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का पंजीकरण एवं बीमा आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

Published : 
  • 13 December 2023, 3:42 PM IST

No related posts found.