Lakhimpur Kheri: मैलानी में गन्‍ने के खेत में गए युवक की बाघ के हमले से मौत

लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा बफर जोन के मैलानी परिक्षेत्र के जंगल में बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2023, 5:10 PM IST

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा बफर जोन के मैलानी परिक्षेत्र के जंगल में बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गयी।

मैलानी थाना के अंतर्गत ग्रांट नंबर तीन गांव के निवासी राम मिलन (27) पर शुक्रवार को दुधवा बफर जोन के मैलानी रेंज के जंगल के पास एक बाघ ने हमला किया और उन्हें मार डाला।

सूत्रों ने बताया कि बाघ गन्ने के खेत में छिपा था और जब युवक खेत में पहुंचा तो उसने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बाघ उसे गन्ने की फसल के काफी अंदर खींच ले गया।

जब ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ बाघ का पीछा किया तो वह शव को छोड़कर भाग गया और गन्ने की फसल में कहीं छिप गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) सतीब खान, रेंज अधिकारी अमित कुमार और अन्य वन कर्मचारी पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने और प्रारंभिक पूछताछ करने के लिए मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के क्षेत्र निदेशक ललित वर्मा ने बाघ के हमले में युवक की मौत की पुष्टि की।

बाघ के हमले में युवक की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्मा ने कहा कि शोक संतप्त परिवार को नियमानुसार आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि घटना संरक्षित वन क्षेत्र के बाहर हुई है।

वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बाघों और अन्य जानवरों की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद वन कर्मचारी नियमित रूप से वहां गश्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सलाह दी गयी है कि वे अपने खेतों पर जाते समय सतर्क रहें और इधर-उधर जाने से बचें। ग्रामीणों को समूह में काम करने की सलाह दी गई है।

Published : 
  • 30 September 2023, 5:10 PM IST

No related posts found.