Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी: वन क्षेत्र में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

लखीमपुर खीरी के दक्षिण वन प्रभाग के महेशपुर रेंज में सोमवार सुबह बाघ के हमले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखीमपुर खीरी: वन क्षेत्र में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के दक्षिण वन प्रभाग के महेशपुर रेंज में सोमवार सुबह बाघ के हमले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

मृत व्यक्ति का शव शारदा नहर शाखा के पास से बरामद किया गया, जहां बाघ और तेंदुए की उपस्थिति बताई गई है।

उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के जंगलों के करीब है।

मृतक की पहचान खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी राजेश कुमार वर्मा के रूप में की गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दक्षिण खीरी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय बिस्वाल ने बाघ के हमले में राजेश कुमार की मौत की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि गश्त करने वाली कई टीम को बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने और उसे वापस वन क्षेत्र में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

मौके पर पहुंचे डीएफओ बिस्वाल ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और पीड़ित परिवार को नियमानुसार उचित सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहले ही ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया था क्योंकि यह गन्ने की कटाई का मौसम है और बाघ आरक्षित वन क्षेत्रों के करीब खेतों में आश्रय ले सकते हैं।

Exit mobile version