Pakistan Politics: बच गये इमरान खान, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज, राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश, जानिये बड़े अपडेट

पाकिस्तान मे मचा राजनीतिक उथल-पुथल अब थोड़ा थमता हुआ नदर आ रहा है। पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। जानिये इस मामले को लेकर ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2022, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान मे मचा राजनीतिक उथल-पुथल अब थोड़ा थमता हुआ नदर आ रहा है। पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है।सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अव‍िश्‍वास प्रस्‍ताव को नेशनल असेंबली के डिप्‍टी स्‍पीकर ने खारिज कर दिया है। इसके लिए उन्‍होंने संविधान के अनुच्‍छेद 5 का हवाला दिया है।

अविश्वास प्रस्ताव को खारिज होने के बाद इमरान खान ने बड़ा फैसला लिया है।  उन्होंने राष्ट्रपति से देश की संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसके बाद अपने देश को संबोधित कर रहे है। मुल्क को संबोधित करते हुए उन्होंने संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है। इमरान खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश हुई है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब नए चुनाव की तैयारी करें।  

बता दें कि पाकिस्‍तान के संविधान के अनुच्‍छेद 5 के मुताबिक यदि नेशनल असेंबली में लाए प्रस्‍ताव की अवधि तय समय से अधिक हो जाती है तो उसको खारिज करने का विकल्‍प स्‍पीकर के पास होता है। हालांकि इसको लेकर पहले से ही अलग-अलग राय जाहिर की जा चुकी हैं।

Published : 
  • 3 April 2022, 1:19 PM IST

No related posts found.