Site icon Hindi Dynamite News

Ladakh: 1962 में बनी बारूदी सुरंगों को खत्म करने के लिए सेना ने लेह में छेड़ा अभियान, 175 कीं नष्ट

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले के तीन इलाकों में सेना ने एक अभियान चलाकर 175 बारूदी सुरंगें नष्ट की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ladakh: 1962 में बनी बारूदी सुरंगों को खत्म करने के लिए सेना ने लेह में छेड़ा अभियान, 175 कीं नष्ट

लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले के तीन इलाकों में सेना ने एक अभियान चलाकर 175 बारूदी सुरंगें नष्ट की हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह कदम लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक रहने वाले स्थानीय लोगों की मांग पर उठाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'फोब्रांग, योरगो और लुकुंग के स्थानीय लोगों की ओर से हम 175 से अधिक बारूदी सुरंगों को सफलतापूर्वक नष्ट करने की त्वरित कार्रवाई के लिए हम फायर एंड फ्यूरी कोर को धन्यवाद देते हैं।'

फोब्रांग के सरपंच ने कहा, ‘‘मैं 1962 में लगाई गई इन बारूदी सुरंगों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देना चाहता हूं। इससे हमें नुकसान होता था।'

Exit mobile version