Site icon Hindi Dynamite News

जांलधर में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर, जानिये कैसे हुआ हादसा, पढ़ें पूरा अपडेट

पंजाब के जालंधर जिले में बालू गिरने की वजह से एक मजदूर 70 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जांलधर में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर, जानिये कैसे हुआ हादसा, पढ़ें पूरा अपडेट

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर जिले में बालू गिरने की वजह से एक मजदूर 70 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना करतारपुर के पास शनिवार शाम उस वक्त हुई, जब सुरेश नामक व्यक्ति एक अन्य कर्मचारी के साथ बोरिंग मशीन के कुछ हिस्से को निकालने के लिए बोरवेल के भीतर घुसा था और फिर बालू गिरने से वह इसके नीचे फंस गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद दूसरा मजदूर बाहर आ गया, लेकिन बालू में दबने की वजह से सुरेश अंदर ही फंस गया।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बचाव अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे परियोजना के तहत एक खंभा खड़ा करने के लिए बोरवेल खोदा गया था।

Exit mobile version