Site icon Hindi Dynamite News

लेंटर गिरने से मजदूर की मौत, नौ श्रमिक घायल, जानिये कैसे हुआ हादसा

राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लेंटर गिरने से मजदूर की मौत, नौ श्रमिक घायल, जानिये कैसे हुआ हादसा

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया बीती रात बारिश के चलते एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि पहाडी मार्ग पर मदरसा के पास निर्माणाधीन एक अस्पताल का कार्य चल रहा था। अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण लेंटर के नीचे लगी बल्लियां जमीन में धंस गई और लेंटर गिर गया।

उन्होंने बताया कि लेंटर के नीचे दबे सभी मजदूरों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हादसे में वीर सिंह जाटव (20) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

शर्मा ने कहा कि चार अन्य मजदूरों अजरू, कामिस, रीतू और धर्म सिंह को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें अलवर रेफर किया गया है।

शर्मा ने बताया कि पांच मजदूरों इरफान, जमशेद, रमन, भाग सिंह, और कन्हैया को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288, 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version