कुशीनगर: जनपद के रामकोला थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा सिधावट में अवैध रुप चल रहे बालू खनन के खिलाफ प्रशासन को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसडीएम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बालू लदी 10 नाव और एक ट्रक मिला, जिसको सीज कर दिया गया है।
अवैध खनन में सलिप्त आरोपियों के साथ नाविकों पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिधावट घाट के पास निजी बालू भूमि पट्टा को चिन्हित कर झण्डी लगाकर किया जा रहा था।