Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर: सीएम योगी ने दिखाई सख्ती, मासूमों की मौत के मामले में कई अधिकारी-कर्मचारी निलंबित

ट्रेन की टक्कर से वैन सवार स्कूली बच्चों की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही की है। इस मामले में सीएम ने शिक्षा, परिवहन समेत अन्य विभागों के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर: सीएम योगी ने दिखाई सख्ती, मासूमों की मौत के मामले में कई अधिकारी-कर्मचारी निलंबित

कुशीनगर: ट्रेन की टक्कर से वैन सवार स्कूली बच्चों की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही की है। सीएम ने देर शाम इस मामले में सख्त कुशीनगर और दुदई के बेसिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर, रोड़ ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, पैसेंजर टैक्स ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिये है साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दे दिये है।

सीएम योगी ने आज बच्चों की मौत के बाद कुशीनगर पहुंचने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे, जिस पर अमल करते हुए सीएम ने देर शाम दोषियों के निलंबन के आदेश दिये। इससे पूरे शिक्षा माफियाओं में खलबली मच गयी है।  

सीएम के कड़े रूख के बाद शिक्षा अधिकारियों समेत परिवहन विभाग के अधिकारियों के निलंबन के आदेश से पहले स्कूल प्रबंधक कलीम जहां खान को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर डिवाइन पब्लिक स्कूल को सीज कर दिया गया है। स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। हादसे का शिकार बनी वैन भी स्कूल इसी स्कूल से अटैच थी।

कमिश्नर और डीआईओएस की संयुक्त कार्ऱवाई में स्कूल प्रबंधन और वैन चालक पर भी केस दर्ज किया गया। इस मामले में 279, 337, 338, 307 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद शिक्षा माफियाओं पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।

 

Exit mobile version