कुशीनगर: कप्तानगंज से थावे जाने वाले रेलमार्ग पर गेट मित्र के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को ग्यारह महीने से वेतन न मिलने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि कर्मचारियों का परिवार भूखमरी के कगार पर आ पहुंचा है। सैलरी न मिलने से गुस्साये कर्मचारियों का रेलवे कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन जारी हैं।
सैलरी न मिलने पर कर्मचारियों ने रेल राज्य मंत्री को पत्र भेजकर अपनी पीड़ा सुनाई और जल्द से जल्द सैलरी देने की मांग की। थावे कप्तानगंज रेलवे के समापार गेट पर अपनी डूयूटी निभाने वाले गेट मित्रो ने अलग-अलग भेजे गए प्रार्थाना पत्र के माध्यम से रेल राज्य मंत्री से ठेकेदार के लापरवाही से अधर में ग्यारह माह से लटकी वेतन को दिलवाने की मांग की है।