कुशीनगर: तरयासुजान थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिनफेड़िया रेलवे स्टेशन से दक्षिण तरफ़ तरयालछिराम-तिनफेडिया मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार शराब तस्कर का पुलिस पीछा कर रही थी। पुलिस की डॉयल 100 पीआरवी 2532 के तेज़ रफ़्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत मे पलट गई।
हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित बाहर निकल गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को धक्का देकर बाहर निकाला गया।
तरयासुजान थाना क्षेत्र हमेशा शराब तस्करी को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गाड़ी हमेशा पगडंडी के रास्ते पर ही चक्कर लगाती रहती है व तस्करो से अवैध वसूली करती है।