कुशीनगर: गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अबैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान सफल होता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक और मामले का भंड़ाफोड़ किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2018, 5:55 PM IST

कुशीनगर: अबैध शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी तरयासुजान और उनकी टीम ने एक लग्जरी गाड़ी से अवैध अग्रेजी शराब की 250 बोतल बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान कुलदीप पुत्र ओमबीर निवासी इब्राहिमपुर माजरा, थाना रामबाल जिला बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी बहादुरपुर नन्दा प्रसाद, दीवान चन्द्रशेखर सिंह, सिपाही रणधीर सिंह, कमलेश सिंह, सुशील यादव ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर नोनियापट्टी के सामने लग्जरी टोयटा कोरला वाहन (नं. DL6Cj 4098 ) से 250 बोतल पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हस्कि व 750 ML अंग्रेजी शराब की। इसी गाड़ी से चार नम्बर प्लेट (BR 29 A 2880 नंबर की दो प्लेट) व (UP 53 बी 8528 दो) प्लेट भी बरामद किये।  इसी फर्जी नम्बर प्लेट के सहारे शराब की खेप हरियाणा से बिहार तक पहुंचाई जाती थी।

गिरफ्तार किए ब्यक्ति ने बताया कि बरामद नम्बर प्लेट को प्रदेश के हिसाब से बदल कर पुलिस की नजर से बचते हुये बिहार तक शराब को पहुंचाया जाता है। 
 

Published : 
  • 9 April 2018, 5:55 PM IST

No related posts found.