कुशीनगर: जनपद के कप्तानगंज तहसील के उपजिलाधिकारी त्रिभुवन के स्थानातरण को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गरीबों के मसीहा समझें जाने वाले कप्तानगंज के एसडीएम त्रिभुवन का स्थानतरण हो गया है, जिसे लेकर प्रधान संघ के लोगों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इस मामले में ग्राम प्रधानों का कहना है कि हर समस्या से निजात दिलाने वाले एसडीएम साहब को दुबारा बुलाया जाय। उनका कहना है कि अब हम लोगों की समस्याओं का निस्तारण कौन करेगा। इस धरना प्रदर्शन में कई लोग शामिल रहे।

