Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर: होली सुरक्षा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने उठाया ये बड़ा कदम

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के यात्रियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने लोगों से खास अपील की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर: होली सुरक्षा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने उठाया ये बड़ा कदम

कुशीनगर: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल होली में यात्रियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आमजन से अपील है कि वे चलती गाड़ी पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकें।

रेलवे से कहा कि चलती गाड़ी पर रंग आदि फेंकने से लोको पायलट, गार्ड, यात्री एवं रेलकर्मी घायल हो सकते है। 

विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक

उन्होंने कहा है कि स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाए रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें। यात्री गाड़ियों की छत, कप्लिंग पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। यह जानलेवा हो सकता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रेलवे ने कहा कि स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें। यात्रा के दौरान विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थो के साथ यात्रा न करें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार न करें, इसमें जहर मिला हो सकता है। अपने यात्रा टिकट के लिए दलालों के चंगुल में न फंसें। यात्रा टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर अथवा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट या आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकृत एजेन्ट से खरीदें। 

प्रमुख नगरों के लिये होली विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन गाड़ियों में बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद बनावें। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें।

Exit mobile version