Site icon Hindi Dynamite News

Kushinagar Airport: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी घरेलू उड़ान

कुशीनगर एयरपोर्ट से अब जल्द ही घरेलू हवाई उड़ान शुरू होने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kushinagar Airport: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी घरेलू उड़ान

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से जल्द ही घरेलू हवाई उड़ान की सेवा शुरू कर दी जायेगी। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली तक यह तोहफा मिलने वाला है।  

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान शुरू होने की तैयारी

इस बात की जानकारी शनिवार को कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान परिस्थितियां  अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कराने के लिए अनुकूल नहीं हैं। इसलिए अभी इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान शुरू होने की तैयारी चल रही है।

कोविड-19 को देखते हुए इसपर रोक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर रोक

वहीं सांसद विजय कुमार दुबे ने आगे कहा कि श्रीलंका से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए बातचीत जारी थी। वहां से तकरीबन डेढ़ सौ डेलीगेट का पहला फ्लाइट कुशीनगर आने वाला था। लेकिन कोविड-19 को देखते हुए इसपर रोक लगा दी गई। कोरोना के नियंत्रण में आते ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कर दी जायेगी। 

Exit mobile version