कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बाजार स्थित पूर्वांचल बैंक में एक महिला पैसे निकालने के लिए आई थी। बैंक से पैसा निकालने के लिए महिला ने बैंक में पहले से खड़े कुछ युवको से फार्म भरवाया और वो पैसा निकालने के लिए लाइन में लग गयी।
पैसा निकालने के बाद एक बैग में पासबुक, आधार कार्ड, पैनकार्ड व बैंक से निकाली गई 60 हजार रुपये रखकर अकेले ही घर जाने लगी। अभी वह सुकरौली कस्बे से आगे ही पहुंची ही थी कि दो युवक महिला के बैग छीनकर भाग निकले।
घटना के बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।