Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर हादसा: मासूमों की मृतक आत्मा की शांति के लिये शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर ने कुशीनगर में हुई दिल दहलाने वाली दुर्घटना में मृत बच्चों की आत्मा शांति के लिये गोरखपुर मंडल के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर हादसा: मासूमों की मृतक आत्मा की शांति के लिये शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

कुशीनगर:  ट्रेन की टक्कर से वैन सवार मृतक स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिये स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर ने शुक्रवार (27 अप्रैल) को गोरखपुर मंडल के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर ने कुशीनगर में हुई दुर्घटना में मृत बच्चों की आत्मा शांति व अपने गहरे शोक को व्यक्त करने के लिए यह निर्णय लिया।

यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि गोरखपुर मंडल के लगभग सभी विद्यालय बन्द रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ स्कूलों को इस निर्णय की जानकारी न हो, ऐसे वे स्कूल खुले रह सकते है, लेकिन फिर भी अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे।

Exit mobile version