Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर: सीएम योगी ने की टीकाकरण अभियान की शुरूआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तुफानी दौरे के तबत गुरुवार को कुशीनगर नगर पहुंचे जहां उन्होंने इंसेफ्लाइटिस के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर: सीएम योगी ने की टीकाकरण अभियान की शुरूआत

कुशीनगर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ तीन दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार सुबह गोरखपुर पहुंचे जहां से वे सीधे कुशीनगर की मुसहर बस्‍ती पहुंचे और दीनापट़टी में इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने वहां खुद बच्चों की टीका भी लगाया।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए क्यों कि यह सेवा सरकार की ओर से मुफ्त में दी जा रही है साथ ही योगी ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को इस कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

 

इस दौरान योगी ने स्वच्‍छता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ जनता को भी अपने आस-पास सफाई व्यव्स्था बनाकर रखनी पड़ेगी जिसके की कोई भी बिमारी ना आ सके और बच्चों को किसी बीमारी का सामना न करना पड़ें।  योगी ने कहा हैं कि दिमागी बुखार बच्चों के शारीरिक रुप से अक्षम बनाता हैं और बच्चें इससे हमेशा बीमार रहते हैं

 

योगी ने कहा कि इस योजना को हर उस गांव और घर तक पहुंचाया जाएगा जहां बच्‍चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं जिसके लिए सरकार हर संभव मदद देगी। सीएम योगी ने कहा कि सभी को आवश्‍यतानुसार इंसेफ़्लाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण की वैक्‍सीन सरकार उपलब्‍ध कराएगी।

Exit mobile version