कुशीनगर: जिले में सोमवार को नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में साफ़ किया कि जिले में कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।
विभाग को भी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी भी अपनी कार्यशैली में भी सुधार करने को कहा है। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे।
बता दें कि अशोक कुमार पांडेय 2006 बैज के आईपीएस अफसर है। इससे पहले वो फतेहपुर जनपद से पीएसी के 12वीं वाहिनी मे सेना अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।

