Site icon Hindi Dynamite News

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- कुंभ के काम निर्धारित अवधि में ही होंगे पूरे

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कुंभ के लिए कराये जा रहे कार्य गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय में ही पूरे कर लिए जायेंगे। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़ें और क्या बोले मंत्री सुरेश खन्ना
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- कुंभ के काम निर्धारित अवधि में ही होंगे पूरे

वाराणसी: नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने  कुंभ के लिए की जा रही तैयारियों पर कहा कि कुंभ का काम एक साल पहले से ही किया जा रहा है। स्थाई नेचर के काम पूरे हो गए है और अस्थायी नेचर के काम को कुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा। सारी व्यस्थाओं को लेकर तैयारी की गई है। चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। कुंभ में सभी श्रद्धालुओं के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।\

यह भी पढ़ें: कुंभ में गंगा जल की स्वच्छता की निगरानी करेगा आईआईटी बीएचयू.. सरकार ने दी जिम्मेदारी 

 

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए सुरेश खन्ना ने कहा- जो पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आए वोट पर्सेंट हैं की बात की जाए तो हमारा वोट पर्सेंट सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: अब आपके नवजात बच्चों की नही होगी मौत.. बीएचयू का सफल हुआ रिसर्च

राफेल विवाद पर सुरेश खन्ना ने कहा- कांग्रेस चाहती है कि राफेल को बिना किसी मुद्दे का मुद्दा बनाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सभी बहस समाप्त होना चाहिए। राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में कुछ नही कर पाए तो अब वह अपनी जिद्द को मिटा रहे है।  

Exit mobile version