Site icon Hindi Dynamite News

Employment: एक हजार इंजीनियरों को यहां मि्लेगा रोजगार, जानिये पूरी डिटेल

यूएल साइबर में टाटा एलेक्सी का कोझीकोड़ विकास केन्द्र अगले दो वर्ष में एक हजार इंजीनियरों को रोजगार देगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Employment: एक हजार इंजीनियरों को यहां मि्लेगा रोजगार, जानिये पूरी डिटेल

कोझीकोड़: यूएल साइबर में टाटा एलेक्सी का कोझीकोड़ विकास केन्द्र अगले दो वर्ष में एक हजार इंजीनियरों को रोजगार देगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंधन निदेशक मनोज राघवन ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन, कनेक्टेट कार,ओटीटी, 5 जी, कृत्रिम सतर्कता और इंटरनेट जैसे आधुनिक क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।

वर्तमान में यूएल पार्क में ली गई जगह पर 500 लोग रह सकते है। हाईब्रिड कार्य मॉडल को देखते हुए इसका उपयोग एक हजार लोगों को रोजगार देने में किया जाएगा।  (वार्ता)

Exit mobile version